11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं जला पंप तो कहीं ट्रांसफॉर्मर, बढ़ा संकट

गिरिडीह : गिरिडीह कोयलांचल के कई इलाकों में जलसंकट गहरा गया है. एक तो प्रचंड गरमी, ऊपर से पेयजल संकट लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से इस इलाके के लोग पेयजल के लिए काफी परेशानी झेल रहे हैं. बता दें कि जोगीटांड़ चानक में सबमर्सेबल पंप और ट्रांसफॉर्मर […]

गिरिडीह : गिरिडीह कोयलांचल के कई इलाकों में जलसंकट गहरा गया है. एक तो प्रचंड गरमी, ऊपर से पेयजल संकट लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से इस इलाके के लोग पेयजल के लिए काफी परेशानी झेल रहे हैं. बता दें कि जोगीटांड़ चानक में सबमर्सेबल पंप और ट्रांसफॉर्मर जल जाने से पेयजल संकट और विद्युतापूर्ति ठप है.

इससे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है. इस संबंध में रिंकू पांडेय, टुनटुन सिंह आदि का कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सीसीएल अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत चल रही है. जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जा रहा है. इधर, मोतीमुहल्ला में भी पंप जल जाने से पेयजल संकट गहराया हुआ है. बताया जाता है कि तकनीकी परेशानी के कारण पंप मरम्मत का कार्य नहीं हो पा रहा है. इसके लिए यहां के कई पंचायत प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन से अतिशीघ्र पेयजल समस्या का समाधान की मांग की है.

जलस्तर जा रहा नीचे: इधर जानकारों की मानें तो कोयलांचल क्षेत्र में जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है. इस वजह से चानकों में लगे सबमर्सेबल पंप जल जा रहा है. कुएं सूख गये हैं. कोयलांचल क्षेत्र में लगे कई चापाकल खराब हो गये हैं. इसके लिए बार-बार मरम्मत की मांग करने के बाद भी खराब चापाकलों का नहीं बनाया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें