प्रेमी के साथ मिल कर की थी पति की हत्या, गिरफ्तार
खुलासा. कुल्हाड़ी से मारकर झाड़ी में छुपा दी थी लाश पीरटांड़ थाना इलाके के कमरकोच्चा गांव निवासी योगेंद्र हेंब्रम (35) की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने मृतक की पत्नी सोनामुनी मुर्मू को उसके प्रेमी विनोद कसेरा के साथ गिरफ्तार कर शुक्र वार को जेल भेज दिया है. दोनों की गिरफ्तारी […]
खुलासा. कुल्हाड़ी से मारकर झाड़ी में छुपा दी थी लाश
पीरटांड़ थाना इलाके के कमरकोच्चा गांव निवासी योगेंद्र हेंब्रम (35) की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने मृतक की पत्नी सोनामुनी मुर्मू को उसके प्रेमी विनोद कसेरा के साथ गिरफ्तार कर शुक्र वार को जेल भेज दिया है. दोनों की गिरफ्तारी मधुबन मोड़ से की गयी है.
पीरटांड़ : पुलिस के अनुसार योगेंद्र की हत्या की साजिश उसकी पत्नी सोनामुनि ने ही बनायी थी. सोनामुनी व विनोद ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. पुलिस को दिये बयान ने दोनों ने बताया कि दोनों के बीच पिछले पांच वर्ष से प्रेम संबंध थे. इसमें योगेंद्र बाधक बन रहा था. इसी बाधा को हटाने की दोनों ने योजना बनायी. 13 मार्च को बांध गांव में योगेंद्र की भांजी की शादी थी और घर के सभी सदस्य उसी विवाह समारोह में जा रहे थे सोनामुनी ने योगेंद्र को देर तक घर में ही रोके रखा. जब घर के सभी लोग विवाह समारोह में चले गये तब उसने योगेंद्र को शादी में अकेले ही भेजा. घर से निकलने के बाद मौका देखकर सोनामुनी और विनोद ने कुल्हाडी से योगेंद्र की हत्या कर शव को पीरटांड़ थाना से दो सौ मीटर की दूर झाड़ियों में फेंक दिया. थाना प्रभारी रुख्सार अहमद ने बताया की योगेंद्र पर कुल्हाड़ी से पहला वार सोनामुनी ने ही किया. इसके बाद विनोद ने कई वार कर योगेंद्र को मार डाला.
थाना प्रभारी रुख्सार अहमद ने बताया की हत्या के बाद अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, लेकिन जब छानबीन शुरू हुई तो पता चला की मृतक की पत्नी सोनामुनी का कोई प्रेमी है.
यह भी पता चला की प्रेमी का नाम विनोद कसेरा है और दोनों में पांच वर्ष से प्रेम-प्रसंग है. पुलिस ने इस दिशा में जांच शुरू की तो सोनामुनी और विनोद के मोबाइल का डिटेल निकाला गया, जिसमें दोनों के बीच कई बार हुई बातचीत की जानकारी मिल गयी. जब विनोद के मोबाइल का डिटेल निकाला गया तो वह सिम सोनामुनि के नाम का निकला.
सारे सबूत इकठ्ठा करने के बाद दोनों को पकड़ने की तैयारी की गयी, लेकिन विनोद पीरटांड़ से फरार हो चुका था. दोनों के मोबाइल पर नजर रखी जाने लगी. इस बीच सोनामुनी को यह भनक लग गया कि पुलिस उसके पीछे पडी है तो उसने विनोद से संपर्क साधा. दोनों पीरटांड़ से भगाने वाले थे तभी दोनों को मधुबन मोड़ से धर दबोचा गया. दोनों को (कांड संख्या 9/2016 धारा 302)गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है. दोनों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया.