जमीन विवाद में झड़प
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी. इस मामले को लेकर डोली खातून, रूक्शाना खातून आदि महिलाओं ने मो अनवर अली उर्फ पलटन, महबूब आदि पर पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया है. महिलाओं का कहना है कि अनवर अली जबरन जमीन घेर रहे हैं. […]
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी. इस मामले को लेकर डोली खातून, रूक्शाना खातून आदि महिलाओं ने मो अनवर अली उर्फ पलटन, महबूब आदि पर पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया है.
महिलाओं का कहना है कि अनवर अली जबरन जमीन घेर रहे हैं. विरोध करने पर मारपीट की गयी. इधर मो अनवर अली का कहना है कि मारपीट का आरोप गलत है. उन्होंने कहा कि वे अपनी जमीन पर चहारदीवारी दे रहे थे. इसी दौरान डोली खातून, सेंटू मियां, सुदेश आदि ने रोड़ेबाजी की.
श्री अली का कहना है कि उन्होंने इस जमीन को 1988 में ही खरीदा है. पूर्व में भी विवाद किया गया. यहां के कुछ लोगों द्वारा जमीन के बदले रंगदारी मांगी जा रही है. इसकी शिकायत पहले भी थाना में उन्होंने की है.
इस जमीन का सभी कागजात है, जिसकी जांच भी हो चुकी है. झूठा आरोप लगाकर कुछ लोग विवाद कर रहे हैं. इधर थाना प्रभारी ने कहा कि मामले को लेकर दोनों पक्षों ने शिकायत की है. आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जायेगी.