गिरिडीह : सदर थाना इलाके के अलकापुरी में ट्रक की चपेट में आने से घायल हुए विनोद कुमार (44)की मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना इलाके के भोरंगडीहा का रहनेवाला था. मामले को लेकर नगर पुलिस ने मृतक के भाई पवन कुमार साव के बयान पर ट्रक व उसके चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पवन ने कहा है कि मंगलवार की शाम को वह अपने भाई विनोद के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर पचंबा की ओर जा रहा था.
इसी क्रम में विपरित दिशा से आ रहे ट्रक (सीजे 04जे/8084) ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे उसका भाई विनोद बुरी तरह घायल हो गया. घयलावस्था में विनोद को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सक ने विनोद को धनबाद रेफर कर दिया. धनबाद पीएमसीएच ले जाने के क्रम में उसके भाई ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि ट्रक को जब्त करने के साथ-साथ चालक को भी गिरफ्तार कर कर लिया गया है.
