पांच घरों में लगी आग, बच्चे की मौत
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के घुठिया गांव स्थित पुरानी मसजिद से सटे पांच घरों में शुक्रवार को अचानक आग लग गयी. इससे एक बच्चे की मौत जलने से हो गयी, वहीं दो बच्चे झुलस गये. घरों में आग लगने से गांव में अफरातफरी मच गयी. बेंगाबाद : अगलगी की घटना के दौरान एक घर के अंदर […]
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के घुठिया गांव स्थित पुरानी मसजिद से सटे पांच घरों में शुक्रवार को अचानक आग लग गयी. इससे एक बच्चे की मौत जलने से हो गयी, वहीं दो बच्चे झुलस गये. घरों में आग लगने से गांव में अफरातफरी मच गयी.
बेंगाबाद : अगलगी की घटना के दौरान एक घर के अंदर तीन बच्चों के फंसे रहने की खबर सुन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दो बच्चों को कंबल ओढा कर घर से बाहर निकाला. परंतु एक बच्चे को लोग बचा नहीं पाये. जलने से बच्चे की मौत हो गयी.
कैसे हुई घटना
घुठिया निवासी तजामुल हक मजदूरी करने बाजार गया हुआ था. घर पर उसकी पत्नी के अलावा तीन बच्चे थे. भीषण गरमी के कारण बच्चे घर के कोठे में सो रहे थे और उसकी पत्नी घर से बाहर कहीं गयी हुई थी.
इसी दौरान अचानक उसके घर में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि तुरंत पूरे घर में आग फैल गयी. ग्रामीणों ने एनएच 114 के प्लांट से आग बुझाने के लिए पानी टैंकर मंगवाया. लेकिन फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग की तेज लपटें के कारण मिसबाउल हक, अख्तर हुसैन, अजमल हुसैन, मो नूरजमां आदि के घरों में भी आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने पांचों घरों को अपनी आगोश में लिया.
घटना में घरों में रखे लाखों की संपत्ति, नगदी, कपड़े, बर्तन, जेवर आदि जल कर नष्ट हो गये. बताया जाता है कि तजामुल हक के पुत्र मो तंजीर हुसैन, पुत्री असमीन परवीन, तहसीर आलम उर्फ छोटे तीनों घरों के अंदर फंस गये थे. हालांकि असमीन परवीन और तंजीर हुसैन को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया. जबकि तीन वर्षीय तहसीर आलम उर्फ छोटे जिंदा जल गया. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही गांव में मातम व कोहराम मच गया है.