profilePicture

ऋण के नाम पर ठगी मामले में प्राथमिकी दर्ज

गिरिडीह : रोजगार के लिए लोन दिलाने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं से ठगी करने वाले सक्षम परिवार नामक कथित फाइनेंस कंपनी पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले में चतरा जिले के सिमरिया के रहने वाले दीपक कुमार मंडल एवं नंदलाल नामक दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 4:00 AM

गिरिडीह : रोजगार के लिए लोन दिलाने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं से ठगी करने वाले सक्षम परिवार नामक कथित फाइनेंस कंपनी पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले में चतरा जिले के सिमरिया के रहने वाले दीपक कुमार मंडल एवं नंदलाल नामक दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

कांड संख्या 27/13 भादवि की धारा 406, 420 एवं 120बी के तहत दर्ज मामले में भंडारीडीह 28 नंबर की रहने वाले शंभु प्रसाद की पत्नी आशा देवी ने कहा है कि 15 दिन पूर्व दीपक कुमार मंडल तथा नंदलाल उनके पास आये और कहा कि एक हजार रुपये जमा करने पर 20 हजार रुपये का लोन दिया जायेगा.

इनके द्वारा विश्वास में लिये जाने के बाद उक्त कंपनी के पास एक-एक हजार रुपये जमा किये गये. परंतु लोन देने के बजाय दोनों व्यक्ति गिरिडीह छोड़ कर भाग गये. गौरतलब हो कि दो दिन पूर्व यह मामला प्रकाश में आया था. बताया जाता है कि उक्त कथित फाइनेंस कंपनी ने जिले की सैकड़ों महिलाओं से एक-एक हजार रुपये लिया है और रुपये लेने के बाद चंपत हो गये. बीते सात जनवरी को इस मामले को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था.

इधर, थाना प्रभारी बीएन सिन्हा ने कहा कि ठगी व धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोनों नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम को भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version