गिरिडीह-महेशमुंडा पथ पर अपराधियों का आतंक
एक माह में घट चुकी हैं लूट की दो घटनाएं गिरिडीह : गिरिडीह-महेशमुंडा पथ पर अपराधियों का आतंक बढ़ गया है. अपराधी इस मार्ग पर दिनदहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को इस पथ के बघरा स्थित श्री साई पेट्रोल पंप में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इससे एक […]
एक माह में घट चुकी हैं लूट की दो घटनाएं
गिरिडीह : गिरिडीह-महेशमुंडा पथ पर अपराधियों का आतंक बढ़ गया है. अपराधी इस मार्ग पर दिनदहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को इस पथ के बघरा स्थित श्री साई पेट्रोल पंप में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इससे एक माह पूर्व भी इसी पथ पर एसकेएस माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 50 हजार रुपये की लूट की घटना घट चुकी है. वहीं बीते जनवरी में भी इसी पथ पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से चार लाख की लूट हो चुकी है. इस मार्ग पर लूटपाट की घटनाएं बढ़ने से लोग सहमें हैं. दिन में भी इस मार्ग में पुलिस गश्त तेज करने की मांग की जा रही है.
दोनों घटनाओं में एक ही बाइक का प्रयोग : पिछले 28 मार्च को माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 50 हजार रुपये की लूट व मंगलवार को पेट्रोल पंप में लूट की घटना में एक समानता मिली है.
दोनों घटनाओं में अपराधियों ने सीबीजेड बाइक का इस्तेमाल किया है. फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना को अंजाम देनेवाले चार अपराधी थे जिनमें से दो अपराधी सीबीजेड बाइक पर सवार थे. वहीं मंगलवार को पेट्रोल पंप में लूट की घटना में शामिल तीनों अपराधी भी एक सीबीजेड बाइक पर सवार थे. एसडीपीओ राजकुमार मेहता व थाना प्रभारी मनोज कुमार ने दोनों कांड के अनुसंधानकर्ता को मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने को कहा है.
अपराधियों की खोज में छापेमारी: कांड के अनुसंधान कर्ता जेपीएन सिन्हा ने कहा कि लूट की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी की तलाश में छापामारी की जा रही है. कुछ सुराग मिले हैं जिस पर काम किया जा रहा है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जायेगा.