जमुआ:जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर शिबूडीह कौवाआम के पास एक बौराये ट्रक ने दो लोगों को रौंद डाला. इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. मृतकों में हीरोडीह थाना अंतर्गत कुरूमडीहा के विजय पंडित एवं कारू सिंह शामिल है. आक्रोशित ग्रामीणों ने दस बजे रात को जमुआ-कोडरमा पथ को जाम कर दिया. ग्रामीणों के हो-हल्ला के बाद ट्रक चालक व खलासी गाड़ी छोड़ फरार हो गया. घटना के संबंध में मृतक बिजय पंडित की बड़ी बहन ने बताया की बुधवार की रात छोटी बहन बिजली कुमारी की शादी थी और बारात गांव पहुंच चुकी थी.
बारातियों के स्वागत के लिए नास्ता एवं ठंढ़ा लाने के लिए मेरा भाई अपने दोस्त कारू सिंह के साथ अपने मोटरसाइकिल से कोदम्बरी चौक जा रहे थे. इस बीच शिबुडीह कौआआम के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक संख्या बीआर 13 ए 3637 ने उसे कुचल दिया. घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. इधर घटना की खबर मिलते ही गांव में वैवाहिक समारोह मातम में तब्दील हो गया. एक तरफ जहां घटना में बाद गांव में परिजनों का रो रो कर बूरा हाल था वहीं गुस्साये ग्रामीणों ने 10 बजे रात में ही जमुआ कोडरमा पथ को जाम कर दिया.
सूचना पाकर हीरोडीह थाना प्रभारी रंजीत रोशन, बीडीओ तेज कुमार हस्सा जाम स्थल पर पहुंचे और मृतक परिजनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से बात और दोनों मृतक के परिवार को विधवा पेंशन, एक एक इंदिरा आवास के साथ परिवारिक लाभ योजना के तहत मिलनेवाली के तहत दस-दस हजार रुपए की चेक दिया गया. सरकारी लाभ का आश्वासन व चेक मिलने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जमा हटाया. इधर हीरोडीह पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा. जबकि मृतक विजय पंडित के पिता हरी पंडित की लिखित आवेदन के आधार पर ट्रक के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.