पीरटांड़ : पीरटांड़ प्रखंड के भारती चलकरी में सोमवार को ग्रामीणों ने सहमति से प्रेमी युगल की शादी करा दी. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच पिछले कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
जब युवती के विवाह की चर्चा होनी शुरू हुई तब प्रेमी युगल घर से फरार हो गये. बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रेमी युगल की शादी करा दी गयी. मौके पर जिप प्रतिनिधि रविलाल मरांडी, मुखिया प्रतिनिधि बबलू मुर्मू, चांदो लाल मुर्मू, महावीर मुर्मू, फागू मुर्मू, बिरजू मरांडी सहित समाज के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.