समस्याओं का निदान नहीं होने से गृह रक्षकों में मायूसी
गिरिडीह : झारखंड रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की बैठक मंगलवार को झंडा मैदान में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. बैठक में होमगार्ड कार्यालय में कमान काटने के एवज में मुद्रामोचन करने, कार्यालय में व्याप्त मनमानी पर रोक लगाने, पंचायत चुनाव 2015 व मैट्रिक परीक्षा 2014 में गृह रक्षकों से ली गयी […]
गिरिडीह : झारखंड रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की बैठक मंगलवार को झंडा मैदान में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. बैठक में होमगार्ड कार्यालय में कमान काटने के एवज में मुद्रामोचन करने, कार्यालय में व्याप्त मनमानी पर रोक लगाने, पंचायत चुनाव 2015 व मैट्रिक परीक्षा 2014 में गृह रक्षकों से ली गयी ड्यूटी के बदले कम भत्ता देने, संघ द्वारा विरोध किये जाने पर जिलाध्यक्ष को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई.
सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर पूर्व में गृह सचिव, महानिदेशक समेत डीसी-एसपी को पत्र भेजा गया था. परंतु अभी तक समस्याओं का निदान नहीं होने से गृह रक्षकों में मायूसी है.
उन्होंने कहा कि मामले को लेकर पुन: उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जायेगा. मौके पर संघ के रामवचन प्रसाद, कैलाश चौधरी, नरसिंह तिवारी, रामानंद सिंह, अजय सिंह, विनोद सिंह, शंकर सिन्हा, कारू चौधरी, भीमदेव राय, भगवान राय, शिवेंद्र कुमार, सच्चुनारायण देव आदि मौजूद थे.