बिक्री केंद्रों पर ही पिलायी जा रही शराब
राकेश सिन्हा गिरिडीह : गिरिडीह शहर में कई लाइसेंसी शराब दुकानों के बाहर बेखौफ होकर लोगों को शराब पीते देखा जा सकता है. शहर में कुल नौ लाइसेंसी विदेशी शराब की दुकानें हैं, जिनमें से दो शहर के बड़ा चौक और शाहाबादी मार्केट स्थित दुकान को ऑन लाइसेंस दिया गया है. ऑन लाइसेंसधारी शराब की […]
राकेश सिन्हा
गिरिडीह : गिरिडीह शहर में कई लाइसेंसी शराब दुकानों के बाहर बेखौफ होकर लोगों को शराब पीते देखा जा सकता है. शहर में कुल नौ लाइसेंसी विदेशी शराब की दुकानें हैं, जिनमें से दो शहर के बड़ा चौक और शाहाबादी मार्केट स्थित दुकान को ऑन लाइसेंस दिया गया है. ऑन लाइसेंसधारी शराब की दुकानों में परिसर के अंदर ही कमरे में शराब पिलाने की छूट है, लेकिन इनके अलावा कई लाइसेंसी दुकानों में भी काउंटर पर ही शराब पिलायी जा रही है.
बाइक और चारपहिया वाहन से यहां शराबियों का जमावड़ा लगता है. इन मार्गों से होकर गुजरना आम लोगों के लिए मुश्किल भरा होता है. क्योंकि प्राय: इन मार्गों पर झड़प की आशंका रहती है. रविवार की रात में युवा व्यवसायी सवनीत सिंह को गोली मारने की घटना भी इसी बात से जुड़ी है.
एक पल्सर वाहन पर युवक बैठकर शराब पी रहे थे.इसी दौरान उस मार्ग से होकर गुजर रही सवनीत सिंह की स्विफ्ट कार शराब दुकान किनारे खड़ी बाइक में सट गयी. इसी मामले को लेकर विवाद हुआ और नशे में धुत युवकों ने सवनीत सिंह को गोली मार दी. हालांकि सवनीत का सफल ऑपरेशन हो चुका है और वे सुरक्षित हैं, लेकिन इस घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गयी है.