जमीन विवाद को लेकर मारपीट, महिला जख्मी
राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत उपरैली धनवार के मायाराम टोला में बुधवार को भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक महिला जख्मी हो गयी. उसे रेफरल हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. इस संबंध में दोनों पक्षों ने धनवार थाना में आवेदन दिया है. घायल महिला का नाम चमेली देवी है. उसके पुत्र दिगंबर […]
राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत उपरैली धनवार के मायाराम टोला में बुधवार को भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक महिला जख्मी हो गयी. उसे रेफरल हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. इस संबंध में दोनों पक्षों ने धनवार थाना में आवेदन दिया है. घायल महिला का नाम चमेली देवी है. उसके पुत्र दिगंबर मोदी ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि बुधवार दोपहर दो बजे वह अपनी बारी में काम कर रहा था. तभी उसके चाचा सिकंदर मोदी, अर्जुन मोदी, भोला मोदी व मुन्नी देवी आये और गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध जताने पर सिकंदर मोदी ने रड से मारकर उसकी मां चमेली देवी को जख्मी कर दिया.
सिकंदर मोदी ने भी आवेदन देकर कहा है कि जमीन विवाद को लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है. विवाद अभी सुलझा नहीं था़ आज दोपहर दिगंबर मोदी वगैरह दीवार दे रहे थे. रोकने पर उसने ईंट से मुझे मारना चाहा जो उसकी मां को लग गया. दोनों ने एक-दूसरे को धमकी देने तथा छिनतई करने का आरोप लगाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.