बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के द्वारपहरी के पास बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से 25 वर्षीय राजू हांसदा की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी शालिनी मरांडी व दो वर्षीय पुत्र सागर हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसुम्भा गांव का रहने वाला था.
बताया जाता है कि राजू हांसदा अपनी पत्नी व पुत्र के साथ घर से भोजन करके द्वारपहरी स्थित एक खदान में गया हुआ था. काम करने के बाद वह घर लौट रहा था. इसी बीच बारिश के दौरान हुए व्रजपात की चपेट में राजू हांसदा, उसकी पत्नी व उसका पुत्र आ गये. घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सूचना मिलने पर एएसआइ आरबी पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गुरुवार को शव का अंत्यपरीक्षण कराया जायेगा.