आपराधिक घटनाओं का विरोध
आक्रोश. गिरिडीह चेंबर ऑफ कॉमर्स ने निकाला कैंडल मार्च गिरिडीह : मार्च नेतृत्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी व चेंबर के अध्यक्ष प्रदीप जैन कर रहे थे. शाम छह बजे हीरो बाइक शो रूम से गांधी चौक तक का निकाले गये इस कैंडल मार्च में 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया. विधायक श्री शाहाबादी ने […]
आक्रोश. गिरिडीह चेंबर ऑफ कॉमर्स ने निकाला कैंडल मार्च
गिरिडीह : मार्च नेतृत्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी व चेंबर के अध्यक्ष प्रदीप जैन कर रहे थे. शाम छह बजे हीरो बाइक शो रूम से गांधी चौक तक का निकाले गये इस कैंडल मार्च में 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया. विधायक श्री शाहाबादी ने कहा कि शहर में आपराधिक घटना के वृद्धि होने से आम लोगों में असुरक्षा का भाव उत्पन्न होने लगा है. प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिये और अपराधियों को पकड़ना चाहिये. चेंबर के सदस्यों ने भी अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की.
कहा कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस प्रशासन सख्त हो, चेंबर हर सहयोग के लिए तत्पर है. इस मौके पर निर्मल झुनझुनवाला, प्रदीप अग्रवाल, श्याम सिंघानिया, पदम जैन, राजेंद्र बगड़िया, विजय सिंह, श्रवण केडिया, विकास खेतान, मुकेश जालान, संदीप डंगैच, चंद्रदेव यादव, सुमित कुमार, अजयकांत झा, विवेश जालान, संजय सिंह, विजय सिंह, नवीन सेठी, संजीत सिंह, आदि मौजूद थे.
नाटक कर रहे हैं विधायक: सोनू
झामुमो नेता सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रशासन से अपराधियों को पकड़ने की मांग की है. वहीं श्री सोनू ने विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी पर नाटक करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र में भाजपा की सरकार है और श्री शाहाबादी भाजपा के विधायक हैं.
ऐसे में श्री शाहबादी जो मार्च निकाल रहे हैं यह किसके खिलाफ है. उन्हें स्पष्ट करना चाहिये की अपराध बढ़ने के लिए जिम्मेवार रघुवर सरकार है या जिला प्रशासन. अपने नागरिको को सुरक्षा देने की जवाबदेही राज्य सरकार की है.यदि रघुवर सरकार इसमें विफल है तो विधायक क्यूं नहीं कहते हैं कि राज्य सरकार फेल है.