तीन दिनों बाद मिली लापता महिला
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के महतोडीह (मटरूखा) से लापता विवाहिता सोमवार को नाटकीय ढंग से सरहच्चा में मिली. इस लेकर गांव में पंचायती कर उसे उसके ससुरालवालों को सौंप दिया गया. शुक्रवार को सरहच्चा गांव में उक्त विवाहिता संदिग्ध अवस्था में भटकती मिली. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वार्ड सदस्य आलीम अंसारी को दी. इसके […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के महतोडीह (मटरूखा) से लापता विवाहिता सोमवार को नाटकीय ढंग से सरहच्चा में मिली. इस लेकर गांव में पंचायती कर उसे उसके ससुरालवालों को सौंप दिया गया. शुक्रवार को सरहच्चा गांव में उक्त विवाहिता संदिग्ध अवस्था में भटकती मिली. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वार्ड सदस्य आलीम अंसारी को दी.
इसके बाद आलीम व अन्य गांववाले पहुंचे और महिला से उसका परिचय पूछा. महिला ने कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दिया. इस पर सुरक्षा के ख्याल से ग्रामीणों ने उसे सरहच्चा गांव में ही पनाह दे दी.
सोमवार को महतोडीह गांव का एक व्यक्ति जब सरहच्चा गांव पहुंचा तो उसने महिला की पहचान की. महिला के ससुरालवालों व मायकेवालों को बुलाया गया और गांव में पंचायती हुई. पंचायती में महिला ने बताया कि शुक्रवार को किसी बात पर उसे काफी डांट पड़ी थी. इससे नाराज होकर वह ससुराल से भाग गयी. इसके बाद महिला को समझा बुझाकर ससुरालवालों के हवाले कर दिया गया. मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है.