विवाहिता की संदेहास्पद मौत, दहेज हत्या का आरोप

राजधनवार (गिरिडीह) : धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हेमरोडीह की एक विवाहिता की संदेहास्पद मौत रविवार शाम इलाज के लिए गिरिडीह ले जाने के क्रम में हो गयी. मृतका नेमा देवी (18 वर्ष) के पिता पेशराटांड़ तिसरी निवासी टहल पंडित ने इसे दहेज हत्या करार देते हुए धनवार थाना में मामला दर्ज कराया है.प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

राजधनवार (गिरिडीह) : धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हेमरोडीह की एक विवाहिता की संदेहास्पद मौत रविवार शाम इलाज के लिए गिरिडीह ले जाने के क्रम में हो गयी. मृतका नेमा देवी (18 वर्ष) के पिता पेशराटांड़ तिसरी निवासी टहल पंडित ने इसे दहेज हत्या करार देते हुए धनवार थाना में मामला दर्ज कराया है.

बकौल टहल पंडित, पुत्री नेमा देवी की शादी एक वर्ष पूर्व हेमरोडीह के रूपलाल पंडित से हुई थी. शादी के बाद से ही बाइक व गोदरेज अलमीरा के लिए ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे.

आरोप है कि मांग पूरी नहीं कर पाने पर रविवार सुबह भोजन में जहर मिला कर उसे खिला दिया गया. स्थिति बिगड़ गयी तो धनवार के एक नर्सिग होम में भरती कराया गया. मामला नहीं संभला तो गिरिडीह रेफर कर दिया गया. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी.

धनवार पुलिस ने पति रूपलाल पंडित, सास और चचेरा ससुर शुकर पंडित के खिलाफ मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इधर, हेमरोडीह के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मृतका अपने पति को पसंद नहीं करती थी और अक्सर मायके में ही रहती थी. एक दिन पूर्व ही उसके पिता ने उसे जबरन ससुराल पहुंचाया था. कयास लगाया जा रहा है कि संभवत: उसने खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

Next Article

Exit mobile version