शराब भगाओ, समाज बचाओ

मधुबन : महिलाओं ने पीने-पिलानेवालों को चेताया, समाज से की अपील शराबबंदी को लेकर सुदूर इलाके की ग्रामीण महिलाएं भी मुखर होने लगी हैं. जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पारसनाथ पर्वत के तराई क्षेत्र में बसी मधुबन नगरी में शराब के खिलाफ आवाज बुलंद हो रही है. वहीं बिरनी प्रखंड के सिमराढाब में बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 8:02 AM
मधुबन : महिलाओं ने पीने-पिलानेवालों को चेताया, समाज से की अपील
शराबबंदी को लेकर सुदूर इलाके की ग्रामीण महिलाएं भी मुखर होने लगी हैं. जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पारसनाथ पर्वत के तराई क्षेत्र में बसी मधुबन नगरी में शराब के खिलाफ आवाज बुलंद हो रही है. वहीं बिरनी प्रखंड के सिमराढाब में बैठक कर ग्रामीणों ने शराब का विरोध जताया.
मधुबन/बिरनी : मधुबन नगरी में शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली. शराब पीनेवालों व बेचने वालों को चेताया. प्रशासन से सहयोग की अपील की. महिलाएं अपने हाथों में तख्ती लिये हुए थीं. इसके पूर्व मधुबन दुर्गा मंडप मैदान पहुंचीं और वहां से रैली निकालकर सभा की.
शराब से होनेवाले नुकसान के बारे में बताया गया. वक्ताओं ने कहा कि शराब के कारण सड़क दुर्घटना और घरेलू हिंसा में वृद्धि हो रही है. इसके लिए शराब की बिक्री पर रोक लगाना जरूरी हो गया है. इसमें प्रशासन से भी अपेक्षित सहयोग जरूरी है.
रैली में शामिल महिलाएं शराब बेचना व पीना बंद करो, शराब भगाओ, समाज बचाओ आदि नारे लगा रहे थे. दुर्गा मंडप मैदान से निकलकर जुलूस ने मधुबन क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान कई जगहों पर नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन किया गया . शराब पीने तथा बेचने वालों को इससे दूर रहने की सलाह दी गयी. बीसपंथी कोठी के पास कई लोगों ने महिलाओं के इस काम की सराहना की. महिलाओं को सहयोग का भी आश्वासन दिया.
महिलाओं ने कहा कि यह जागरूकता अभियान अब रुकनेवाला नहीं है. इसे पीरटांड़ प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बारी-बारी से चलाया जायेगा और नशामुक्ति को लेकर लोगों से अपील की जायेगी. इधर पीरटांड़ के बीडीओ विकास कुमार राय ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और इससे होने वाले परेशानी से लोगों को अवगत कराया. बीडीओ ने कहा कि यह एक गंभीर समस्या है. इसे रोकने के लिए विपरीत माहौल बनाने की जरूरत है.
मौके पर मधुबन पंसस रमिया देवी, प्रमुख सिकंदर हेंब्रम के अलावा काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. इधर बिरनी प्रखंड के सिमराढाब में मुखिया मुन्नावती बैठा के नेतृत्व में महिला व पुरुषों ने शराबबंदी को लेकर जुलूस निकाला. शराब पीने व बेचने वालों सामाजिक तौर पर दंडित करने की चेतावनी दी. जुलूस में पूर्व मुखिया रामू बैठा, बेदो महतो, राजेश विश्वकर्मा, नारायण तुरी, उमाचरण मिस्त्री, बुधन बैठा समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version