झाड़-फूंक को ले मारपीट, छह घायल

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोतवालडीह में सोमवार को झाड़-फूंक के मामले को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस घटना में छह लोग घायल हो गये. घायलों में पहले पक्ष की इंद्री देवी, चंपा देवी व कारू साव हैं. ... जबकि दूसरे पक्ष की आशा देवी, बबलू कुमार व बजरंगी कुमार शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2014 5:52 AM

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोतवालडीह में सोमवार को झाड़-फूंक के मामले को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस घटना में छह लोग घायल हो गये. घायलों में पहले पक्ष की इंद्री देवी, चंपा देवी व कारू साव हैं.

जबकि दूसरे पक्ष की आशा देवी, बबलू कुमार व बजरंगी कुमार शामिल हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि दांत के दर्द को ठीक करने के लिए इस गांव की दो महिलाएं झाड़-फूंक किया करती है. दोनों के पास लोग आते हैं. सोमवार को एक महिला किसी व्यक्ति के दांत के दर्द का झाड़-फूंक कर रही थी. इसी दौरान दूसरी महिला ने कहा कि वह जबरन उसके ग्राहक को अपने यहां झाड़-फूंक कराने ले जाती है.

इसी बात पर दोनों पक्ष के घर वाले जुट गये और मारपीट शुरू हो गयी. बाद में स्थानीय लोग जुटे और मामले को शांत कराया. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है.