ट्रक-बाइक की टक्कर में दो गंभीर, रांची रेफर
खोरीमहुआ-सरिया मुख्य मार्ग पर उपरैली धनवार की घटना राजधनवार : खोरीमहुआ-सरिया मुख्य मार्ग पर उपरैली धनवार में सोमवार शाम ट्रक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय राजीव चौधरी, आशीष चौधरी, मनोज चौधरी आदि ने उन्हें ऑटो से रेफरल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची […]
खोरीमहुआ-सरिया मुख्य मार्ग पर उपरैली धनवार की घटना
राजधनवार : खोरीमहुआ-सरिया मुख्य मार्ग पर उपरैली धनवार में सोमवार शाम ट्रक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय राजीव चौधरी, आशीष चौधरी, मनोज चौधरी आदि ने उन्हें ऑटो से रेफरल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया.
अंबाटांड़ (घोड़थंभा) निवासी सुधीर राय (30) व झलकडीहा के प्रदीप राय (20) एक ही बाइक से खोरीमहुआ से धनवार की ओर आ रहे थे. उपरैली धनवार में उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही छर्री लदे ट्रक से हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. खबर पाकर अस्पताल पहुंचे जिप सदस्य प्रतिनिधि माले नेता किशोरी अग्रवाल ने उन्हें रांची भेजने के लिए चंदा भी किया.
मौके पर मौजूद जिप सदस्य मकसूद आलम, मुखिया मुस्तकीम अंसारी, मुखिया सबदर अली, समाजसेवी अरविंद निषाद, पंकज सत्यार्थी, विक्रम विकास, प्रकाश विश्वकर्मा समेत अन्य लोगों ने रांची भेजने में सहयोग किया. सुधीर राय की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है.