13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए महिलाओं ने पीओ कार्यालय घेरा

गिरिडीह : पेयजल समस्या से त्रस्त सदर प्रखंड की अकदोनी खुर्द पंचायत अंतर्गत राजनगर की महिलाओं का गुस्सा सोमवार काे फूट गया. सुबह 10 बजे महिलाएं सीसीएल पीओ कार्यालय पहुंची और घेराव किया. नेतृत्व वार्ड सदस्य बुलुर देवी एवं निर्मला देवी कर रही थीं. दर्जनभर की संख्या में पहुंचीं महिलाएं पीओ कार्यालय के मुख्य द्वार […]

गिरिडीह : पेयजल समस्या से त्रस्त सदर प्रखंड की अकदोनी खुर्द पंचायत अंतर्गत राजनगर की महिलाओं का गुस्सा सोमवार काे फूट गया. सुबह 10 बजे महिलाएं सीसीएल पीओ कार्यालय पहुंची और घेराव किया. नेतृत्व वार्ड सदस्य बुलुर देवी एवं निर्मला देवी कर रही थीं. दर्जनभर की संख्या में पहुंचीं महिलाएं पीओ कार्यालय के मुख्य द्वार के पास धरना पर बैठ गयीं. इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की तथा पेयजल समस्या के समाधान की मांग की. इस संबंध में वार्ड सदस्य बुलुर देवी ने बताया कि राजनगर में पेयजल की काफी किल्लत है.

250 से अधिक की आबादीवाले इस गांव में लगाये गये तीन चापाकल खराब पड़े हैं. कुआं का भी जलस्तर काफी नीचे चला गया है. बगल के गांव से पानी लाना पड़ता है. सीसीएल की ओर से पाइप लाइन के जरिये जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं की गयी है. बार-बार मांग करने के बाद भी इस दिशा में ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बाध्य होकर पीओ कार्यालय का घेराव करना पड़ा है. निर्मला देवी ने बताया कि पूर्व में भी संबंधित विभाग को आवेदन दिया गया था. बनियाडीह स्थित पानी टंकी से पाइप लाइन के जरिये पानी सप्लाई की मांग की गयी थी. इस गर्मी में पेयजल के लिए काफी परेशानी हो रही है.

एक घंटे तक महिलाएं कार्यालय के पास जमी रहीं. इसके बाद महिलाओं के साथ पीओ एके राय राजनगर गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उनके अलावे सिविल विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियरी उज्ज्वल सिंह, ओवरसीयर गौतम कुमार, उप मुखिया दिनेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि मेधलाल दास गांव पहुंचे. पीओ श्री राय ने तत्काल दो चापाकल लगाने का आदेश संबंधित विभाग को दिया. ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने कहा कि सीआरएस फंड आने के बाद बोरिंग या पाइप लाइन बिछाने का निर्णय लिया जायेगा. कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए सीसीएल प्रबंधन दृढसंकल्पित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें