सदर अस्पताल में 24 घंटे बिजली-पानी की मांग
चिकित्सा संघ की बैठक में अस्पताल की व्यवस्था पर जतायी नाराजगी गिरिडीह : चिकित्सा संघ की विशेष शाखा की बैठक मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में हुई. अध्यक्षता अमोल कुमार भगत और संचालन सचिव देवकी राणा ने किया. श्री राणा ने सदर अस्पताल में व्याप्त व्यवस्था पर नाराजगी जतायी और अस्पताल में 24 घंटे बिजली-पानी […]
चिकित्सा संघ की बैठक में अस्पताल की व्यवस्था पर जतायी नाराजगी
गिरिडीह : चिकित्सा संघ की विशेष शाखा की बैठक मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में हुई. अध्यक्षता अमोल कुमार भगत और संचालन सचिव देवकी राणा ने किया. श्री राणा ने सदर अस्पताल में व्याप्त व्यवस्था पर नाराजगी जतायी और अस्पताल में 24 घंटे बिजली-पानी उपलब्ध कराने की मांग की. कहा कि बिजली-पानी को लेकर कार्यरत कर्मियों को मरीजों का आक्रोश झेलना पड़ता है.
इस संबंध में कई बार मांग भी की जा चुकी है, लेकिन अब तक बिजली-पानी उपलब्ध नहीं कराया गया है. उन्होंने माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान सुनिश्चित करने, तमाम मेडिकल कर्मियों की कार्य अवधि आठ घंटे करने, पारा मेडिकल कर्मियों की उपस्थिति बनाने के लिए बायोमिट्रिक मशीन उपलब्ध कराने की मांग की. बैठक में जिला मंत्री राजीव रंजन कुमार, सुदीप चंद्रा, विरेंद्र कुमार, सुभ्रा राय, कविता कुमारी, रीता गुरूम, सूरजलाल, मनोज कुमार, रंजन कुमार, रामाकांत आदि मौजूद थे. निर्णय हुआ कि पांच दिनों में अगर सिविल सर्जन ने व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की तो आंदोलन किया जायेगा.