हौदा में डूबने से मासूम की मौत, मातम

देवरी : थाना क्षेत्र के देवरी निवासी प्रमोद ठाकुर उर्फ कारू ठाकुर के चार वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार की मौत घर के आंगन में बने हौदा में डूबने से हो गयी. घटना मंगलवार के दिन के एक बजे की है. बताया जाता है कि मंगलवार को दिन में लगभग 11:30 बजे आयी जोरदार आंधी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 8:52 AM
देवरी : थाना क्षेत्र के देवरी निवासी प्रमोद ठाकुर उर्फ कारू ठाकुर के चार वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार की मौत घर के आंगन में बने हौदा में डूबने से हो गयी. घटना मंगलवार के दिन के एक बजे की है. बताया जाता है कि मंगलवार को दिन में लगभग 11:30 बजे आयी जोरदार आंधी के समय से दीपांशु गायब था. काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. लगभग एक बजे दीपांशु की बहन मनीषा बरतन धोने के क्रम में उक्त हौदा से पानी निकाल रही थी. इस दौरान उसे हौदा में कुछ रहने का आभास हुआ. मनीषा ने घर के अन्य सदस्यों को हौदा में कुछ रहने की जानकारी दी. सभी दौड़े-दौड़े आये. हौदा में झांक कर देखा तो दीपांशु डूबा हुआ मिला. दीपांशु को देख परिजन रोने -बिलखने लगे.
तुरंत बाहर निकाल कर उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि घर बनवाने को लेकर आंगन में चार फिट गहरा हौदा बनवाया गया था. हौदा में लबालब पानी भरा हुआ था. इधर, दीपांशु की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर घटना की खबर पाकर झामुमो नेता प्रदीप हाजरा देवरी पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया.

Next Article

Exit mobile version