ट्रेन से कटकर शिक्षिका की मौत

गिरिडीह : पटरी पार करने के दौरान सोमवार की सुबह नौ बजे गिरिडीह-मधुपुर ट्रेन से कटकर एक शिक्षिका की मौत हो गयी. उसका शव पटरी पर लगभग 30 फीट तक क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था. यह घटना गिरिडीह रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर झारियागादी के पास घटी. खबर फैलते ही काफी संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 8:20 AM
गिरिडीह : पटरी पार करने के दौरान सोमवार की सुबह नौ बजे गिरिडीह-मधुपुर ट्रेन से कटकर एक शिक्षिका की मौत हो गयी. उसका शव पटरी पर लगभग 30 फीट तक क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था. यह घटना गिरिडीह रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर झारियागादी के पास घटी. खबर फैलते ही काफी संख्या में लोग जुट गये. मृतका की पहचान गार्डेना गली निवासी प्रदीप गोस्वामी की पत्नी (32) ममता देवी के रूप में की गयी. सूचना पर मृतका के पति, ससुर नारायण गोस्वामी, आठ वर्षीय पुत्र करण व पांच वर्षीय पुत्री रानू मौके पर पहुंचे.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले में जीआरपी के प्रभारी डीए किडो ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. मृतका के परिजनों ने कहा है कि मोबाइल का हेड फोन लगा कर पटरी क्राॅस कर रही थी और इसी कारण ट्रेन की चपेट में आ गयी. वैसे इस मामले की जांच की जा रही है. इधर कुछ लोग आत्महत्या की भी चर्चा कर रहे थे.
ससुरालवालों ने कहा- हेडफोन के कारण ट्रेन की चपेट में आयी : ससुर नारायण गोस्वामी ने बताया कि उनकी पुत्रवधू बच्चों को घर-घर जाकर टयूश्न पढ़ाने के अलावा प्राइवेट स्कूल में की शिक्षिका थी. सोमवार की सुबह छह बजे वह टयूश्न पढ़ाने झरियागादी गयी थी. लौटने के क्रम में उसने कान में मोबाइल का हेड फोन लगा लिया, जिसके कारण वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन सकी और वह इसकी चपेट में आ गयी.

Next Article

Exit mobile version