क्रिकेट टूर्नामेंट पर पीसीसी ने जमाया कब्जा

गिरिडीह : जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित भुवनेश्वर यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को गिरिडीह स्टेडियम में पीसीसी कल्ब और नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकट खोकर 148 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 8:34 AM

गिरिडीह : जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित भुवनेश्वर यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को गिरिडीह स्टेडियम में पीसीसी कल्ब और नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकट खोकर 148 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी पीसीसी क्लब की टीम ने 4 विकेट रहते ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

पीसीसी की ओर से मनीष ने 61 व सौरभ ने 42 रन बनाये. वहीं सद्दाम ने 3 विकेट व जीतू ने 2 विकेट झटके. मौके पर खिलाड़ियों का हौसला को बढाने के लिए नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार गुणवंत सिंह सलूजा, सचिव पंकज कुमार ताह, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, दुलाल चैधरी, राजेश सिन्हा, विनोद यादव, संदीप गुप्ता, मो. इरसाद, मो. शमश, मो. चांद, मनोहर सिंह, अमित सिंह, शहजाद खान, बलबीर, मंतोष श्रीवास्तव, कमल कुमार समेत कई खिलाडी मौजूद थे. इस दौरान मुख्य अतिथियों ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को कप और पुरस्कार देकर सम्मानित किया. नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है . सरदार गुणवंत सिंह सलूजा ने खिलाड़ियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version