बेंगाबाद : वज्रपात से महिला व किशोरी झुलसी
बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बुधवार को आंधी और पानी के दौरान वज्रपात होने से एक किशोरी और एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. उक्त किशोरी फिटकोरिया निवासी अर्जुन यादव की पुत्री सबरी कुमारी (15 वर्ष) है. घटना के समय वह आंधी से गिरे आम चुन रही थी. वहीं वज्रपात […]
बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बुधवार को आंधी और पानी के दौरान वज्रपात होने से एक किशोरी और एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. उक्त किशोरी फिटकोरिया निवासी अर्जुन यादव की पुत्री सबरी कुमारी (15 वर्ष) है. घटना के समय वह आंधी से गिरे आम चुन रही थी.
वहीं वज्रपात से घायल महिला डुमरजोर निवासी विशेश्वर दास की पत्नी सुनीता देवी है. घटना के समय वह घर में ही थी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे बेंगाबाद के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. इधर आंधी के दौरान रेंज ऑफिस, बेंगाबाद बाजार, दामोदरडीह में कई पेड़ गिर गये. वहीं परशुरामडीह निवासी सुखदेव यादव का कटहल का विशाल पेड़ भी जड़ सहित उखड़ गया.