स्कूलों को बंद करने के विरोध में धरना-प्रदर्शन

बिरनी : बिरनी प्रखंड बीआरसी भवन में बुधवार को झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष नारायण महतो के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया. जिलाध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि बीआरसी बिरनी की ओर से 26 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बंद करने के फरमान के विरोध में यह आंदोलन किया गया. उन्होंने बीपीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 8:26 AM
बिरनी : बिरनी प्रखंड बीआरसी भवन में बुधवार को झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष नारायण महतो के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया. जिलाध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि बीआरसी बिरनी की ओर से 26 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बंद करने के फरमान के विरोध में यह आंदोलन किया गया.
उन्होंने बीपीओ छोटेलाल साहु पर शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच के नाम पर वसूली का आरोप लगाया. जिला महासचिव सुखदेव हाजरा ने कहा कि बिरनी बीआरसी के कार्यकलाप सही नहीं हैं. जिला से किसी स्कूल को बंद करने का निर्देश नहीं दिया गया है. इसके बावजूद बीइइओ ने विद्यालय बंद करने का फरमान जारी कर दिया. इस दौरान उपायुक्त से बीपीओ छोटेलाल साहु को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की गयी.
धरना के माध्यम से स्कूलों को बंद करने का प्रस्ताव वापस लेने, प्रमाण पत्रों की जांच के नाम पर दुबारा ली गई राशि लौटाने, डीएलएड उत्तीर्ण पारा शिक्षकों से बीपीओ द्वारा मुद्रामोचन बंद कराने आदि मांग की गयी. धरना में गीता राज, मुंचुन नित्यानंद पांडेय, बैजनाथ मंडल, बिनोद यादव, सुरेन्द्र कुमार तिवारी, रामकृष्ण वर्मा, नदीम अख्तर, अजय कुमार पांडेय आदि शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version