बिजली समस्या के निदान पर विचार-विमर्श

गिरिडीह : ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार झा ने बुधवार को गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ बरगंडा पावर हाउस में बैठक की. बैठक में जिले के बिजली से संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान चैंबर के पदाधिकारियों ने जिले में विद्युत आपूर्ति ठप रहने, समय-समय पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 8:28 AM
गिरिडीह : ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार झा ने बुधवार को गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ बरगंडा पावर हाउस में बैठक की. बैठक में जिले के बिजली से संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान चैंबर के पदाधिकारियों ने जिले में विद्युत आपूर्ति ठप रहने, समय-समय पर जनसाधारण के लिए विद्युत कैंप की सूचना नहीं देने, समय पर मीटर की रीडिंग व बिल वितरण नहीं करने की शिकायत की. चैंबर के पदाधिकारियों ने मीटर रीडिंग लेने वाले व अन्य कर्मचारियों को पहचान पत्र निर्गत करने की भी मांग की.
साथ ही शहरी क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर की क्षमता को बढ़ाने, फीडर के अनुसार अधिकारियों व कर्मचारियों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने तथा शहर के मुख्य जगहों पर अधिकारियों व कर्मचारियों का मोबाइल नंबर प्रकाशित कराने तथा बिजली अधिकारियों के साथ दो माह पर चैंबर के साथ बैठक करने की मांग की. चैंबर ने शहर के सभी मुहल्लों में पावर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर के साथ स्वीच की व्यवस्था करने की भी मांग की. बैठक में चैंबर की ओर से पद्मचंद जैन, दिनेश कुमार खेतान, प्रदीप कुमार अग्रवाल, नवीन सेठी के साथ सहायक विद्युत अभियंता समीर कुमार, कनीय अभियंता पूरन कुमार घासी व गोविंद महतो भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version