सड़क हादसों में नौ लोग घायल
हरलाडीह के समीप 407 वाहन पलटा, वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे सभी गिरिडीह : अलग-अलग सड़क हादसों में नौ लोग घायल हो गये है. पहली घटना मंगलवार की देर रात बनखंजो के पास घटी. यहां अज्ञात बाइक ने सड़क पर टहल रहे मुर्तजा अंसारी को धक्का मार दिया. इस घटना में गंभीर […]
हरलाडीह के समीप 407 वाहन पलटा, वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे सभी
गिरिडीह : अलग-अलग सड़क हादसों में नौ लोग घायल हो गये है. पहली घटना मंगलवार की देर रात बनखंजो के पास घटी. यहां अज्ञात बाइक ने सड़क पर टहल रहे मुर्तजा अंसारी को धक्का मार दिया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल मुर्तजा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं बुधवार की दोपहर को मधुबन थाना क्षेत्र के हरलाडीह के समीप एक 407 वाहन पलटने से आठ लोग घायल हो गये. घायलों में से सिमोन हेम्ब्रम, गुंडा सोरेन व मुन्ना सोरेन को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं भोला मुर्मू, फोगे सोरेन, जुलू टुडू, सुनील बास्के समेत पांच लोगों का इलाज सीएचसी पीरटांड़ में कराया गया.
पीरटांड़ के बारीटांड़ गांव से कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने चिरकी मिशन आये थे. शादी के बाद सभी वर-वधु के साथ टेसाफुली जा रहे थे. सभी लोेग डीजे लदे 407 वाहन पर सवार थे. मधुबन थाना इलाके के हरलाडीह के पास 407 वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया. इसकी सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया.