गिरिडीह में सुपरवाइजर को अपराधियों ने मारी गोली

अपराध. मजदूरों के भुगतान का 2.75 लाख रुपया लुटने से बचा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिटागढ़ा के पास बुधवार की सुबह 7.30 बजे हथियारों से लैस तीन अपराधियों ने मोहनपुर स्थित चाइना प्लांट के ठेका मजदूरों के हेड सुपरवाइजर सुरेश धानुक को गोली मार दी. सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गये. गिरिडीह : घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 8:30 AM
अपराध. मजदूरों के भुगतान का 2.75 लाख रुपया लुटने से बचा
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिटागढ़ा के पास बुधवार की सुबह 7.30 बजे हथियारों से लैस तीन अपराधियों ने मोहनपुर स्थित चाइना प्लांट के ठेका मजदूरों के हेड सुपरवाइजर सुरेश धानुक को गोली मार दी. सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गये.
गिरिडीह : घायल सुरेश धानुक सदर प्रखंड के महेशलुंडी के रहनेवाले हैं. वह ठेका मजदूर सप्लाई करनेवाली राधास्वामी इंटरप्राइजेज कंपनी में हेड सुपरवाइजर हैं. कंपनी मोहनपुर स्थित चाइना फैक्टरी में मजदूर सप्लाई करती है. आज माह की पहली तारीख को मजदूरों का भुगतान करना था. सुरेश सहकर्मी महेशलुंडी निवासी प्रकाश साव के साथ अपनी स्पलेंडर बाइक पर घर से मोहनपुर स्थित फैक्टरी जा रहे थे. वह पपरवाटांड़ होते हुए गिरिडीह-डुमरी पथ पर बिट्टा गढ़ा के समीप पहुंचे थे.
तभी एक बाइक ओवरटेक करते हुए आगे आकर खड़ी हो गयी. उस समय सुरेश के पास मजदूरी भुगतान के 2.75 लाख रुपये एक बैग में था. बाइक पर तीन अपराधी सवार थे. अपराधियों ने सुरेश की बाइक को रोक लिया.
बाइक बढ़ाते ही ताबड़तोड़ दागने लगे गोली
अपराधियों ने सुरेश पर रिवाल्वर तान दिया और बैग की मांग की. सुरेश ने हिम्मत का परिचय देते हुए बाइक आगे बढ़ा दी. आगे बढ़ते देख अपराधियों ने सुरेश पर चार गोली दागी. एक गोली सुरेश की जांघ पर लगी और वह घायल हो गये. फिर भी सुरेश ने हिम्मत नहीं हारी.
वह सीधे मुफस्सिल थाना पहुंच गये. थाना में पहुंच कर बाइक से गिर गये. उनको गिरता देख थाना परिसर में हड़कंप मच गया. पुलिस निरीक्षक रामलाल राम, यातायात प्रभारी अजय कुमार साहू, मुंशी प्रवीण कुमार ने घायल सुरेश को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया.
एक का चेहरा खुला था
सुरेश के साथ फैक्टरी जा रहे प्रकाश साव ने बताया कि जिन तीन अपराधियों ने उन पर हमला बोला, वे एक ही बाइक पर सवार थे. अपराधियों को उसने पपरवाटांड़ मोड़ पर देखा था. हमलावरों में से एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि एक ने गमछा से चेहरा ढंक रखा था. एक अपराधी का चेहरा खुला हुआ था. गोली चलाने के बाद जब सुरेश भागने लगे तो अपराधी बाइक पर सवार हो कर पपरवाटांड़ की ओर भाग गये. इधर, सामाजिक कार्यकर्ता शिवनाथ साव ने घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु आइपीएस आशुतोष शेखर सदर अस्पताल पहुंचे. वहां सुरेश से घटना की जानकारी ली. पपरवाटांड़ से लेकर माथाडीह, चैताडीह, बदडीहा इलाके में अपराधियों की खोज की गयी.
रेकी कर किया हमला
एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने कहा कि अपराधियों को पता था कि सुरेश प्रत्येक माह की एक तारीख को मजदूरी भुगतान करने का पैसा लेकर जाता है. अपराधियों ने सुरेश की रेकी कर हमला किया. घटना में शामिल अपराधियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है. शहर व शहर से सटे इलाके में हो रही अापराधिक घटनाओं में एक ही गिरोह का हाथ है. गिरोह के दो सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. बाकी सदस्यों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version