सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा

सड़क मरम्मत की मांग को ले सड़क जाम चैताडीह मुख्य मार्ग को लोगों ने किया जाम गिरिडीह : मुफस्सिल क्षेत्र के चैताडीह मुख्य मार्ग जजर्र रहने के विरोध में स्थानीय लोगों ने गुरुवार को उक्त पथ को जाम कर दिया. जामकर्ताओं ने कहा कि बार-बार मांग करने के बाद भी उक्त सड़क को दुरुस्त नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 5:56 AM

सड़क मरम्मत की मांग को ले सड़क जाम

चैताडीह मुख्य मार्ग को लोगों ने किया जाम

गिरिडीह : मुफस्सिल क्षेत्र के चैताडीह मुख्य मार्ग जजर्र रहने के विरोध में स्थानीय लोगों ने गुरुवार को उक्त पथ को जाम कर दिया. जामकर्ताओं ने कहा कि बार-बार मांग करने के बाद भी उक्त सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया है. सड़क में बड़े-बड़े गडढ़े हैं. इससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.

इस पथ से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. नेता सिर्फ वोट के वक्त आते हैं. लोगों का कहना है कि यहां के जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ आश्वासन देने का काम किया है. इसलिए इस बार लोगों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का निर्णय लिया है. जामकर्ताओं ने विरोध में कई नारे भी लगाये.

जामकर्ताओं में मुख्तार मुरीद, कमरूल हुसैन, मनोज कुमार, मो रियाजुद्दीन, इकराम खान, सुनील राणा, मो कलीम, मो कमाल आदि शामिल थे. विदित हो कि स्थानीय लोगों ने कई बार आंदोलन किया है, लेकिन चैताडीह मार्ग की मरम्मत नहीं हो पायी है. इससे जनता में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version