profilePicture

विवाहिताओं ने की अमर सुहाग की कामना

गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के पुराना जेल परिसर, पंच मंदिर के निकट, समाहरणालय परिसर के अलावे अन्य स्थानों पर शनिवार को वट-सावित्री की पूजा करने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इन सुहागिनों ने वट वृक्ष के फेरे लगाकर पूजा अर्चना की. महिलाओं ने वट वृ़क्ष को धागा लपेटकर वस्त्र सहित चंदन, अक्षत, हल्दी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2016 9:06 AM
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के पुराना जेल परिसर, पंच मंदिर के निकट, समाहरणालय परिसर के अलावे अन्य स्थानों पर शनिवार को वट-सावित्री की पूजा करने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इन सुहागिनों ने वट वृक्ष के फेरे लगाकर पूजा अर्चना की. महिलाओं ने वट वृ़क्ष को धागा लपेटकर वस्त्र सहित चंदन, अक्षत, हल्दी, रोली, चूड़ी, बिंदी, फल-फूल व प्रसाद आदि चढ़ाये. व्रतियों ने ज्येष्ठ अमावस्या को मनाये जाने वाले इस त्योहार के मौके पर पर्व से संबंधित कथा का श्रवण किया.
मंत्रोच्चार से अनुष्ठान हुआ पूरा : राजधनवार प्रतिनिधि के अनुसार धनवार बाजार सहित प्रखंड के प्राय: सभी गांवों में सुहागिनों ने वट सावित्री की पूजा की. शनिवार सुबह से ही पूजा को लेकर वृक्षों के नीचे महिलाओं का जत्था पहुंचने लगा था. पूजा के क्रम में वृक्ष में पवित्र धागे बांधे गये. कुछ जगहों पर ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार से अनुष्ठान पूरा करवाया. इस दौरान सती सावित्री की कथा का वाचन भी हुआ.
धनवार प्रखंड परिसर, निबंधन कार्यालय परिसर, ठेकाटांड़, पहाड़ी मंदिर, कारूडीह, मोदीडीह, पहाङपुर, गोदोडीह, पंचरूखी, पांडेयडीह, रूपुटोला, बरजो, गरजासारन, डोरंडा, जरीसिंगा, खिजरसोता, नावागढ चट्टी, धरमपुर, मनसाडीह, केंदुआ आदि गांवों में वट वृक्षों की पूजा की गयी.
सावित्री-सत्यवान की कथा का श्रवण : गावां प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के माल्डा, गावां,पटना, पिहरा, खरसान, पसनौर, शांख, बिरने समेत कई गावों के वट वृक्षों के नीचे महिलाओं की भारी भीड़ देखी गयी.
उक्त अवसर पर पंखा खरीदने के लिए भी दुकानों में भीड़ देखी गयी. इस दौरान सुहागिनों ने वट वृक्ष के नीचे सावित्री एवं सत्यवान की भी कथा का श्रवण किया. मधुबन प्रतिनिधि के अनुसार पीरटांड़ प्रखंड के इलाकों में महिलाओं ने धूमधाम से वट-सावित्री की पूजा का आयोजन किया. वट वृक्ष के नीचे बैठकर महिलाओं ने विधि-विधान के साथ पूजा -अर्चना की.

Next Article

Exit mobile version