पुलिस व जनता के बीच संबंध बेहतर हों : एसपी

पहल. सरिया थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक पुलिस और जनता के बीच संबंध बेहतर करने की दिशा में एसपी ने पहल शुरू की है. इसके तहत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का सुना जा रहा है. हजारीबाग रोड : सरिया थाना परिसर में रविवार को एसपी एबी वारियर ने जन प्रतिनिधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 5:41 AM
पहल. सरिया थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
पुलिस और जनता के बीच संबंध बेहतर करने की दिशा में एसपी ने पहल शुरू की है. इसके तहत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का सुना जा रहा है.
हजारीबाग रोड : सरिया थाना परिसर में रविवार को एसपी एबी वारियर ने जन प्रतिनिधियों व गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान एसपी ने कहा कि पुलिस व जनता संबंध बेहतर होंगे, तभी समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकेगा.
अपराध पर भी अंकुश लग सकेगा. थाना के अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनें. सरिया उप प्रमुख रामदेव यादव ने जनमुद्दों को लेकर कई सवाल उठाये. जिप सदस्य अनूप पांडेय ने सरिया में सड़क जाम की समस्या को लेकर व्यवस्था में सुधार लाने व लोडिंग-अन लोडिंग की समय सीमा तय करने की मांग की. प्रखंड प्रमुख रामपति प्रसाद ने रेलवे गेट के समक्ष जाम की समस्या से निजात पाने के लिए दो कंस्टेबल नियुक्त करने की मांग की. जिप सदस्य अर्जुन आर्य ने चिचाकी क्षेत्र में अवैध शराब की चुलाई व बिक्री तथा उसके दुष्परिणाम से अवगत कराया़ एसडीपीओ दीपक शर्मा ने कहा कि पूर्व में बंदखारों समेत कई इलाकों में शराब को लेकर छापामारी की गयी है. इसके खिलाफ जन प्रतिनिधि भी जागरूक होकर काम करें.
वहीं विधायक प्रतिनिधि बबलू मंडल ने केशवारी व नगर केशवारी तक आये दिन शाम को हुंड़दंगियों पर नजर रखने की बात कही़ मौके पर इस्पेंक्टर कपिल पोद्दार, सरिया थाना प्रभारी केएन सिंह, चंद्रिका पासवान, राम विनोद सिंह, बैजनाथ सिंह, गयासुद्दीन अंसारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version