कुल्टी में पकड़ाया कुख्यात एंकर दास और उस्मान

बंगाल पुलिस के सहयोग से गिरिडीह पुलिस को मिली सफलता शहर के चर्चित बगेड़िया डाकाकांड व शराब व्यवसायी के कर्मी को गोली मारने का मामला गिरिडीह. शहर के चर्चित बगेड़िया डाकाकांड व शराब व्यवसायी मीठू साव के कर्मी को गोली मारकर 11.75 लाख रुपये लूटने के मामले में कुख्यात एंकर दास व उस्मान को गिरिडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 5:41 AM

बंगाल पुलिस के सहयोग से गिरिडीह पुलिस को मिली सफलता

शहर के चर्चित बगेड़िया डाकाकांड व शराब व्यवसायी के कर्मी को गोली मारने का मामला
गिरिडीह. शहर के चर्चित बगेड़िया डाकाकांड व शराब व्यवसायी मीठू साव के कर्मी को गोली मारकर 11.75 लाख रुपये लूटने के मामले में कुख्यात एंकर दास व उस्मान को गिरिडीह पुलिस ने कुल्टी(पश्चिम बंगाल) से धर दबोचा है.
शनिवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि एंकर व उस्मान देवघर इलाके में हैं. रात को ही नगर पुलिस इंस्पेक्टर बीरेंद्र राम व थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम देवघर गयी और छापामारी शुरू की, लेकिन दोनों चकमा देकर जामताड़ा होते हुए बंगाल की सीमा में दाखिल हो गये. पुलिस ने बंगाल पुलिस से संपर्क साधा और दोनों को कुल्टी में पकड़ लिया.
घटना के बाद से ही एंकर की हो रही थी तलाश
जामताड़ा के नारायणपुर थाना स्थित शहरपुर निवासी अब्दुल रउफ को गिरिडीह पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के अनुसार शहर के तीन चर्चित कांड पचंबा के प्रवीण बगेड़िया के घर डकैती, भंडारीडीह में डालमिया पेट्रोल पंप में लूट और बभनटोली में शराब व्यवसायी मीठू साव के कर्मी को गोली मारकर 11.75 लाख की लूट की घटना में उसकी संलिप्तता है. उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस एंकर व उस्मान को खोज रही थी. एसपी अखिलेश बी वारियर के निर्देश पर नगर पुलिस की टीम डीएसपी विजय आशिष कुजूर की मॉनिटरिंग में लगातार छापामारी कर रही थी.
रिमांड पर लिये जायेंगे अपराधी : एसडीपीओ
एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने कहा कि बंगाल पुलिस ने सूचना दी कि दो अपराधी एंकर व उस्मान पकड़े गये हैं. दोनों अपराधियों का नाम गिरिडीह के बगेड़िया लूटकांड में भी आ चुका है. इस सूचना पर गिरिडीह से एक टीम को भेजा गया है. दोनों को रिमांड पर लिया जायेगा.
अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं दोनों
पुलिस के अनुसार एंकर व उस्मान तथा पूर्व में गिरफ्तार अब्दुल अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह के सदस्य हैं. उस्मान जामताड़ा में गन फैक्टरी भी चलाता था. पुलिस के अनुसार इन सभी का संबंध मधुपुर में दोहरी हत्या व लूटकांड से भी है.
चार मई को पचंबा में माइका व्यवसायी प्रवीण बगेड़िया के घर डाका, 21 मई की रात को नगर थाना इलाके के बाभनटोली में शराब व्यवसायी मीठू साव के कर्मी को गोली मारकर 11.75 लाख रुपये की लूट की गयी थी. इधर बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम को गिरिडीह पुलिस ने तिसरी इलाके में देवघर के सीमेंट व्यवसायी के साथ हुई लूट के मामले में देवघर में छापामारी कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.

Next Article

Exit mobile version