22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने तोड़ीं भट्ठियां, नष्ट की शराब

शराबबंदी. डुमरी में निकला जुलूस, पीनेवालों पर जुर्माना व सामाजिक दंड की चेतावनी शराबबंदी को लेकर ग्रामीण इलाकों की महिलाएं और मुखर होने लगीं हैं. अब सीधी कार्रवाई की जा रही है. पीने-पिलानेवालों को सामाजिक और आर्थिक दंड देने की चेतावनी दी गयी है. डुमरी : रोशनाटुंडा की महिलाओं ने पंचायत में पूर्ण रूप से […]

शराबबंदी. डुमरी में निकला जुलूस, पीनेवालों पर जुर्माना व सामाजिक दंड की चेतावनी
शराबबंदी को लेकर ग्रामीण इलाकों की महिलाएं और मुखर होने लगीं हैं. अब सीधी कार्रवाई की जा रही है. पीने-पिलानेवालों को सामाजिक और आर्थिक दंड देने की चेतावनी दी गयी है.
डुमरी : रोशनाटुंडा की महिलाओं ने पंचायत में पूर्ण रूप से शराबबंदी की मांग को लेकर मंगलवार को जुलूस निकाला. विभिन्न गांवों में अवैध भट्ठियों को तोड़कर लगभग ढाई हजार लीटर महुआ शराब को नष्ट कर दिया. साथ ही शराब बनानेवाले उपकरण जब्त कर साथ ले गयीं.
केंदुआडीह में तीन भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. वहीं गोठवारटांड़ में एक शराब भट्ठी संचालक के घर में रखे महुआ को नष्ट कर दिया. महिलाओं ने शराब चुलाई करने वालों को पकड़कर पुलिस को सौंपने की चेतावनी दी. शराब पीनेवालों पर पांच हजार एक रुपये का जुर्माना लगाने एवं सामाजिक स्तर से भी दंड देने की भी बात कही. इस दौरान महिलाओं के साथ भट्ठी संचालकों के परिजनों की कहासुनी भी हुई.
इसके पूर्व पंचायत के विभिन्न क्षेत्र से काफी संख्या में महिला-पुरुष रोशनाटुंडा दुर्गा मंडप परिसर में जमा हुए. यहां से मुखिया सावित्री देवी व जिप सदस्य दिनेश महतो के नेतृत्व में जुलूस की कुम्हारटोला, तैलीटोला, हरिजन टोला, गोठवारटांड़ होते हुए बिरहोरडीह पहुंचे, जहां जुलूस सभा में बदल गया. वक्ताओं ने कहा कि शराब समाज और इसका सेवन करने वालों को खोखला कर रही है.
मौके पर उप मुखिया शिव कुमार महतो, वार्ड सदस्य नरेन्द्र सिंह,गौरी देवी, वेजीया देवी सहित अंजनी देवी, मुलिया देवी, बेबी देवी, तारा देवी, रीना देवी, आशा देवी, पारो देवी, चमेली देवी, बुधनी देवी, सरस्वती देवी, मोहनी देवी, बबिता देवी, पिंकी देवी, गायत्री देवी, गिरधारी पंडित, धर्म साव, भिखारी साव, छक्कन साव, नंद किशोर साव, सहदेव साव, अर्जुन साव, डेगलाल साव, कामेश्वर पंडित, शनिचर पंडित, लीलो पंडित, बैजनाथ पंडित समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें