अपराधी को सजा दिलाने तक आइओ रहें एक्टिव
समीक्षा. डीआइजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा अपराधियों को जब तक सजा नहीं मिले तब तक कांड के अनुसंधानकर्ता (आइओ) को एक्टिव रहना है ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके. पुलिस पदाधिकारी को क्राइम की ठीक से मॉनीटरिंग करने की जरूरत बतायी. गिरिडीह : उत्तरी छोटानागपुर के डीआइजी उपेंद्र कुमार ने बुधवार […]
समीक्षा. डीआइजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा
अपराधियों को जब तक सजा नहीं मिले तब तक कांड के अनुसंधानकर्ता (आइओ) को एक्टिव रहना है ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके. पुलिस पदाधिकारी को क्राइम की ठीक से मॉनीटरिंग करने की जरूरत बतायी.
गिरिडीह : उत्तरी छोटानागपुर के डीआइजी उपेंद्र कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह बातें कही. वे बुधवार को गिरिडीह पहुंचे हुए थे. लगभग तीन घंटे तक चली बैठक में डीआइजी ने हाल में हुए कांडों की समीक्षा की. किन-किन घटनाओं का उद्भेदन किया गया और किन घटनाओं का उद्भेदन बाकी है इसकी जानकारी भी ली. साथ ही अपराध को रोकने के लिये उठाये जा रहे कदम, अपराधियों के पकड़ने को लेकर की जा रही छापेमारी, पुराने व लंबित कांडों की स्थिति, वारंटियों की गिरफ़्तारी, कुर्की का निष्पादन की भी जानकारी ली.
इस दौरान उन्होंने शहरी इलाके में अपराध को नियंत्रित करने को लेकर कई टिप्स भी दिये. डीआइजी ने पारसनाथ में चल रहे अभियान की प्रगति की भी विस्तृत जानकारी ली है. उन्होंने पिछले वर्ष के छह व नये वर्ष के चार अापराधिक मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही महिला हिंसा से जुड़े कांडों का ठीक से अनुसंधान करने की भी बात कही. मौके पर एसपी अखिलेश बी वारियर, सदर एसडीपीओ राजकुमार मेहता, सरिया-बगोदर एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा, डीएसपी टू जे उरांव मौजूद थे.