हथियार के साथ चार वाहन लुटेरे गिरफ्तार

गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है. गिरफ्तार अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भेलपहरी निवासी जॉन मरांडी और धनबाद जिला के टुंडी थाना के संथालडीह निवासी रवि मुर्मू, राजेश मुर्मू व ढाको उर्फ बालेश्वर सोरेन हैं. अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, चार कारतूस, चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 7:41 AM
गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है. गिरफ्तार अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भेलपहरी निवासी जॉन मरांडी और धनबाद जिला के टुंडी थाना के संथालडीह निवासी रवि मुर्मू, राजेश मुर्मू व ढाको उर्फ बालेश्वर सोरेन हैं. अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, चार कारतूस, चार मोबाइल व लूटी हुई बाइक बरामद की गयी है.
एसपी अखिलेश बी वारियर ने गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा, ‘बुधवार को सूचना मिली थी कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कुछ अपराधी अपराध की नीयत से घूम रहे हैं.
इस पर बेंगाबाद थाना प्रभारी मनोज कुमार को छापामारी करने का निर्देश दिया गया.’ पुलिस ने थाना क्षेत्र के भेलपहरी गांव के समीप छापेमारी कर जॉन मरांडी, रवि मुर्मू और राजेश मुर्मू को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि उनके तीन साथी महेशमुंडा जंगल के पास अपराध करने के लिए जमा हुए हैं. पुलिस की टीम ने जंगल की घेराबंदी की.
कार्रवाई में ढाको उर्फ बालेश्वर सोरेन को लूट की एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उसके दो साथी मौके से भाग निकले.
ट्रक लूटने की थी योजना : एसपी अखिलेश बी वारियर कहते हैं, ‘अपराधियों की योजना ट्रक लूटने की थी. मधुपुर से एक ट्रक गिरिडीह की ओर आ रहा था. इन्होंने ट्रक को टारगेट पर ले रखा था. ट्रक महेशमुंडा की ओर से आनेवाला था और यहीं पर लूटने की योजना थी. लेकिन अपराधी इससे पहले ही पकड़ लिये गये. इनके पकड़ में आते ही मधुपुर पुलिस को खबर कर बैरियर लगा ट्रक रोक दिया गया.’
दो दिन पूर्व लूटी थी बाइक : एसपी ने बताया कि आपराधिक गिरोह ने दो दिन पूर्व ही बेंगाबाद थाना इलाके से उमेश मंडल की बाइक लूट ली थी. सात जून को गिरोह ने रात 8.30 बजे उमेश की बाइक लूटने के बाद रात 9.30 बजे देवघर जिले के मरगोमुंडा में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था. लुटी गयी बाइक से ही ये अपराधी ट्रक लूटने वाले थे. इनके खिलाफ बेंगाबाद थाना में कांड संख्या 165/14, 137/16 और 139/16 तो हीरोडीह में कांड संख्या 41/14 दर्ज है.
बिहार-बंगाल के अपराधियों से हैं संबंध : एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने बताया कि इस अापराधिक गिरोह के संबंध बिहार व बंगाल के अपराधियों से भी हैं. गिरोह का मुख्य सदस्य जॉन मरांडी बिहार के जमुई जिले के अपराधियों के साथ मिलकर बेंगाबाद, हीरोडीह और नवडीहा थाना में ट्रक लूट की घटना अंजाम दे चुका है.
अभी हाल में जॉन जेल से बाहर निकला था और बंगाल के अपराधियों के साथ मिलकर ट्रक लूट की योजना पर काम कर रहा था. बताया कि धनबाद के टुंडी रोड में हुई सड़क लूट में इसी गिरोह का हाथ है. इस गिरोह का एक और मुख्य अपराधी पकड़ से बाहर है, जिसकी तलाश की जा रही है. प्रेस वार्ता में डीएसपी विजय आशीष कुजूर भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version