विस्फोट मामले में पांच के खिलाफ प्राथमिकी

डोरंडा : पत्थर माइंस कार्यालय में हुए विस्फोट के मामले में धनवार पुलिस ने सोमवार की देर शाम को पांच लोगों के खिलाफ धनवार थाना में मामला दर्ज किया है. पांचों माइंस के संचालक हैं, जो पड़ोसी जिला कोडरमा के रहने वाले हैं. इन सभी पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 8:06 AM
डोरंडा : पत्थर माइंस कार्यालय में हुए विस्फोट के मामले में धनवार पुलिस ने सोमवार की देर शाम को पांच लोगों के खिलाफ धनवार थाना में मामला दर्ज किया है. पांचों माइंस के संचालक हैं, जो पड़ोसी जिला कोडरमा के रहने वाले हैं. इन सभी पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. धनवार पुलिस ने पत्थर माइंस संचालक कोडरमा के मसनोडीह निवासी ललन सिंह, पुरनाडीह डोमचांच के रविकुमार, ललन कुमार मेहता, मनोज मेहता, भिखलाल मेहता के खिलाफ धारा 4/5 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
रविवार की देर शाम को धनवार थाना क्षेत्र के अलगदेशी के एक पत्थर माइंस कार्यालय में रखे विस्फोटक पदार्थ के अचानक ब्लास्ट हो जाने के कारण कार्यालय के अन्दर खाना बना रहे व बाहर बैठे कुल पांच लोग घायल हो गये थे. इस संबंध में पुअनि अयोध्या प्रसाद ने जांचोंपरांत संबंधित संचालकों के खिलाफ धनवार थाना में मामला दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version