वज्रपात से चार झुलसे
बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के मुंडराडीह गांव में मंगलवार की शाम को बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आने से चार युवक गंभीर रूप से झुलस गये. एक की स्थिति गंभीर है. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम को जुनेद मियां, सलमान मियां, मो. बारिश मियां व फेकू मियां बारिश से बचने के […]
बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के मुंडराडीह गांव में मंगलवार की शाम को बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आने से चार युवक गंभीर रूप से झुलस गये. एक की स्थिति गंभीर है. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम को जुनेद मियां, सलमान मियां, मो. बारिश मियां व फेकू मियां बारिश से बचने के लिये मुंडराडीह के एक घर में शरण लिये हुए था. इसी क्रम में हुई वज्रपात की चपेट में आ गये. आनन-फानन में सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.