7.5 लाख में विवाह भवन की हुई नीलामी
गिरिडीह : नगर पर्षद में बुधवार को गहमागहमी के बीच विवाह भवन की नीलामी हुई. नप सभा कक्ष में दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हुए थे. निर्धारित समय के अनुसार नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई. मौके पर नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष राकेश मोदी, एइ प्रमोद कुमार, सहायक रामप्रसाद सिन्हा, योजना प्रभारी प्रदीप […]
गिरिडीह : नगर पर्षद में बुधवार को गहमागहमी के बीच विवाह भवन की नीलामी हुई. नप सभा कक्ष में दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हुए थे. निर्धारित समय के अनुसार नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई. मौके पर नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष राकेश मोदी, एइ प्रमोद कुमार, सहायक रामप्रसाद सिन्हा, योजना प्रभारी प्रदीप सिन्हा, गोपाल कुमार, आकाश कुमार समेत कई मौजूद थे.
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की उपस्थिति में विवाह भवन की नीलामी में 14 लोगों ने हिस्सा लिया. इनमें से सबसे उच्ची बोली शास्त्रीनगर के रविशंकर अग्रवाल ने सात लाख 50 हजार की लगायी. दूसरे नंबर पर रंजीत यादव एवं तीसरे नंबर पर अरविंद कुमार रहे. इस दौरान सबसे अधिक बोली लगाने वाले से 50 फीसदी राशि जमा ली गयी. एक जुलाई से रविशंकर अग्रवाल को विवाह भवन हेंडओवर कर दिया जायेगा.