टैंकर के धक्के से छात्र घायल, रोड जाम
गिरिडीह-चतरो चकाई मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के चतरो के बरवाडीह मोड़ के पास टैंकर के धक्के से 14 वर्षीय छात्र नवीन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के विरोध में छात्रों ने बुधवार को सड़क जाम कर दिया. देवरी : कोसोगोंदोदिधी निवासी विशेश्वर राय का पुत्र नवीन बुधवार की सुबह सात […]
गिरिडीह-चतरो चकाई मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के चतरो के बरवाडीह मोड़ के पास टैंकर के धक्के से 14 वर्षीय छात्र नवीन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के विरोध में छात्रों ने बुधवार को सड़क जाम कर दिया.
देवरी : कोसोगोंदोदिधी निवासी विशेश्वर राय का पुत्र नवीन बुधवार की सुबह सात बजे साइकिल से जर्नादन सिंह उच्च विद्यालय, चतरो जा रहा था. इसी क्रम में बरवाडीह मोड़ के पास टैंकर ने उसे धक्का मार दिया. घायल नवीन को प्राथमिक उपचार के लिए चतरो स्थित एक निजी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. वह नवम कक्षा का छात्र है.
चार घंटे जाम रहा मुख्य मार्ग : इधर, घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने बरवाडीह मोड़ से बजरंग मोड़ तक ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर जर्नादन सिंह उच्च विद्यालय के पास सुबह सात बजे चतरो-चकाई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. छात्रों का कहना था कि आये दिन इस रोड पर टैंकर तथा अन्य भारी वाहनों का परिचालन होता है, इससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है.
इधर सड़क जाम की सूचना पाकर एएसआइ रामानंद झा के नेतृत्व में देवरी पुलिस जामस्थल पर पहुंची और जाम को हटाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र मुआवजा की मांग को लेकर डटे रहे. इसके बाद खोरीमहुआ के कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश कुमार वर्मा, एएसआइ उत्तम कुमार उपाध्याय, एएसआइ दाले उरांव व योगेंद्र मंडल आदि मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाया 11 बजे जाम को हटा दिया गया.
दुर्घटना में घायल युवक की मौत से चतरो में मातम : देवरी. मंगलवार की शाम सिरनाटांड़ मोड़ के पास दो बाइकों की टक्कर में गंभीर रूप से घायल युवक महेंद्र त्रिवेदी (39) इलाज के क्रम में मौत हो गयी.
बुधवार की दोपहर में शव गांव पहुंचा तो पूरे चतरो गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही है. इधर, झाविमो नेता सत्यनाराण दास चतरो पहुंच कर परिजनों को ढांढ़स बंधाया.