Advertisement
आरा मिलों में छापेमारी, लाखों की लकड़ी व मशीन बरामद
सरिया/हजारीबाग रोड : सरिया वन प्रक्षेत्र के धवइया में वन विभाग ने बुधवार की सुबह छापेमारी कर दो आरा मिलों को उखाड़ दिया़ छापेमारी में छह लाख की कीमती लकड़ी एवं चार लाख की मशीन व जेनेरेटर बरामद किये गये. जब्त सामानों को तीन ट्रेक्टर से वन परिसर कार्यालय में लाया गया़. छापेमारी का नेतृत्व […]
सरिया/हजारीबाग रोड : सरिया वन प्रक्षेत्र के धवइया में वन विभाग ने बुधवार की सुबह छापेमारी कर दो आरा मिलों को उखाड़ दिया़ छापेमारी में छह लाख की कीमती लकड़ी एवं चार लाख की मशीन व जेनेरेटर बरामद किये गये. जब्त सामानों को तीन ट्रेक्टर से वन परिसर कार्यालय में लाया गया़. छापेमारी का नेतृत्व प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा के रजनीश कुमार एवं रेंजर दिगंबर सिंह नेतृत्व कर रहे थे़ टीम में वन विभाग के सिपाही एवं सरिया थाना के जवान भी शामिल थे़
छापेमारी अभियान जारी रहेगा : रजनीश कुमार व दिगंबर सिंह ने कहा कि इलाके में छापेमारी अभियान जारी रहेगा. बुधवार को छापेमारी कर छह लाख रुपये मूल्य के शीशम, गम्हार, सखुआ की लकड़ी जब्त की गयी है. इस संबंध में आर मिलों के संचालक विनोद महतो, उत्तम महतो, नारायण महतो के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है़ छापेमारी के समय संचालक गायब थे.
पूर्व में भी लकड़ी जब्त की गयी : इससे पहले 11 मई को नावाडीह में अशोक शर्मा की आरा मिल में छापेमारी हुई थी़ यहां लगभग दस लाख रुपये लागत की लकड़ी व मशीन जब्त की गयी थी. मिल मालिक को भी पकड़ा गया था़ इसके अतिरिक्त 13 जून को धरगुल्ली के कुदर गांव से एक लाख रुपये की लकड़ी बरामद की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement