65 मध्य विद्यालयों में 150 करोड़ का टीडीएस बकाया
विज्ञान भवन में कार्यशाला का आयोजन गिरिडीह : धनबाद के आयकर अधिकारी (टीडीएस) आरके गर्ग ने सोमवार को विज्ञान भवन में कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में जिले के निकासी व व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) भी मौजूद थे. आयकर अधिकारी आरके गर्ग ने जिले के 65 मध्य विद्यालय के लेखा-जोखा का मूल्यांकन किया. मूल्यांकन के दौरान […]
विज्ञान भवन में कार्यशाला का आयोजन
गिरिडीह : धनबाद के आयकर अधिकारी (टीडीएस) आरके गर्ग ने सोमवार को विज्ञान भवन में कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में जिले के निकासी व व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) भी मौजूद थे. आयकर अधिकारी आरके गर्ग ने जिले के 65 मध्य विद्यालय के लेखा-जोखा का मूल्यांकन किया. मूल्यांकन के दौरान उन्होंने पाया कि जिले के 65 मध्य विद्यालयों में डेढ़ करोड़ का टीडीएस बकाया है. उन्होंने सभी डीडीओ को निर्देश दिया कि 30 जून तक टीडीएस जमा करें. अन्यथा उनके एकाउंट को कोषागार में अटैच कर दिया जायेगा और जुलाई माह का वेतन रोक दिया जायेगा.
टीडीएस भरने की दी गयी जानकारी : आयकर अधिकारी ने सभी डीडीओ को टीडीएस भरने की जानकारी दी.श्री गर्ग ने सभी डीडीओ से टीडीएस मद में कटौती की गयी जानकारी भी मांगी और उनके प्रतिवेदन का सत्यापन भी किया. उन्होंने हर हाल में टीडीएस मद में कटौती की गयी राशि को आयकर विभाग में जमा करने की बात कही.
कार्यशाला में डीएसइ महमूद आलम ने भी सभी डीडीओ को टीडीएस मद में कटौती की गयी राशि को आयकर विभाग में जमा करने की बात कही. कार्यशाला में गावां बीइइओ छक्कू लाल मुर्मू, तिसरी बीइइओ श्यामकांत मिश्रा, देवरी बीइइओ अजय कुमार सिंह समेत कई मध्य विद्यालय के डीडीओ मौजूद थे.