नगर पर्षद में टोल टैक्स को ले माहौल गरम
22 जून को निपटायी जायेगी निविदा गिरिडीह, धनबाद व हजारीबाग के कई संवदेक निविदा डालने की तैयारी में गिरिडीह : नगर पर्षद क्षेत्र में टोल टैक्स को लेकर माहौल गरमाने लगा है. टोल टैक्स वसूली का टेंडर डालने के लिए गिरिडीह समेत धनबाद, हजारीबाग जिले के कई संवेदक सक्रिय होने लगे हैं. इस बार निविदा […]
22 जून को निपटायी जायेगी निविदा
गिरिडीह, धनबाद व हजारीबाग के कई संवदेक निविदा डालने की तैयारी में
गिरिडीह : नगर पर्षद क्षेत्र में टोल टैक्स को लेकर माहौल गरमाने लगा है. टोल टैक्स वसूली का टेंडर डालने के लिए गिरिडीह समेत धनबाद, हजारीबाग जिले के कई संवेदक सक्रिय होने लगे हैं. इस बार निविदा प्रक्रिया के दौरान गहमागहमी अधिक होने की संभावना है.
22 जून को नगर पर्षद में टोल टैक्स को लेकर निविदा प्रक्रिया शुरू होगी. इसे लेकर नगर पर्षद की ओर पूरी व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की संभावना भी है.
वर्तमान में गिरिडीह के एक संवदेक ने लगभग 58 लाख की बोली लगाकर टोल टैक्स का टेंडर हासिल किया था. सूत्रों के मुताबिक पिछली बार की तुलना में इस बार अधिकतम बोली लगभग दो करोड़ तक लगने की संभावना है. अभी से ही संभावित संवेदकों गुप्त रूप से बैठक कर रणनीति बना रहे हैं. इसमें कई राजनीतिक दलों के नेता व व्यवसायी भी सक्रिय हैं. इस बार टेंडर में अनुभव प्रमाण पत्र की भी भूमिका अहम होगी.