गिरिडीह : व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार को दो अधिवक्ताओं के बीच मारपीट की घटना घटी. बताया जाता है कि बीमावाद के एक मामले में दोनों अधिवक्ता अदालत से अपनी अपनी दलीलें देने के बाद बाहर निकले और बाहर निकलते ही दोनों अधिवक्ताओं के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गयी.
वकालत खाना पहुंचने के बाद झड़प की घटना मारपीट में बदल गयी. इससे वकालतखाना में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोगों की भीड़ जुट गयी. मारपीट की घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय घटनास्थल पहुंच गये और मामले को शांत कराया.