डुमरी : 12 दिनों से लापता हैं नगरी पंचायत के मुखिया
डुमरी : डुमरी प्रखंड के नगरी पंचायत के मुखिया विजय तुरी 12 दिनों से लापता है. 8 जनवरी के पूर्वाह्न् दस बजे घर से निकलने के बाद वह वापस नहीं लौटे. उनके परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर उनकी तलाश की परंतु उनका पता नहीं चल सका. इसके बाद मुखिया के पिता बैजनाथ प्रसाद ने […]
डुमरी : डुमरी प्रखंड के नगरी पंचायत के मुखिया विजय तुरी 12 दिनों से लापता है. 8 जनवरी के पूर्वाह्न् दस बजे घर से निकलने के बाद वह वापस नहीं लौटे. उनके परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर उनकी तलाश की परंतु उनका पता नहीं चल सका. इसके बाद मुखिया के पिता बैजनाथ प्रसाद ने सोमवार को निमियाघाट थाना में लापता होने का सनहा दर्ज कराया है.
मुखिया के पिता श्री प्रसाद ने निमियाघाट पुलिस को दिये अपने आवेदन में लिखा है कि उनका पुत्र विजय तुरी 8 जनवरी को यह कह कर निकला कि सीता नाला निवासी बुधन भुइयां से मिलने उसके घर जा रहा है. उसी दिन उसने अपनी पत्नी को अपने मोबाइल 9771718174 से फोन कर बताया कि वह दो सप्ताह के लिए कहीं बाहर जा रहा है.
इसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद है और विजय तुरी का कहीं कोई पता नहीं चल सका है. इस संबंध में थाना प्रभारी रूखसार अहमद ने बताया कि मुखिया के पिता की लिखित सूचना पर लापता होने का सनहा दर्ज किया गया है. पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.
जांच के क्रम में पता चला कि मुखिया 8 जनवरी को बुधन भुईयां के घर पहुंचे थे और वहीं से अपनी पत्नी को फोन किया था. इसके बाद वे जीटी रोड वापस लौटे और तोपचांची की ओर जानेवाली एक टेंम्पो पर सवार हुए. इसके बाद से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस लापता मुखिया का पता लगाने में जुटी है. इधर, मुखिया की पत्नी, दो पुत्री व एक पुत्र समेत परिवार के अन्य सदस्य परेशान हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.