बगोदर में बिजली संकट दूर करें : विधायक

बगोदर : बगोदर प्रखंड के खेतको में विधायक नागेंद्र महतो ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की. विधायक श्री महतो ने विभाग के जीएम यूके सिंह, कार्यपालक अभियंता पीके इब्तेखार आलम, एसडीओ पीएन सिंह, जेइइ सुधीर बांडू को क्षेत्र में बिजली की समस्या को अविलंब दूर करने को कहा. भाजपा कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 8:13 AM

बगोदर : बगोदर प्रखंड के खेतको में विधायक नागेंद्र महतो ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की. विधायक श्री महतो ने विभाग के जीएम यूके सिंह, कार्यपालक अभियंता पीके इब्तेखार आलम, एसडीओ पीएन सिंह, जेइइ सुधीर बांडू को क्षेत्र में बिजली की समस्या को अविलंब दूर करने को कहा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपभोक्ताओं की संख्या के आधार पर ट्रांसफॉर्मर देने और क्षेत्र में सरकारी बिजली मिस्त्री बहाल करने की मांग की. सरिया, बिरनी में भी बिजली दुरुस्त करने, जर्जर पोल व तार बदलने की बात कही गयी.

अडवारा में एक सप्ताह में बिजली का आश्वासन

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि बगोदर के अडवारा पंचायत में एक सप्ताह के अंदर बिजली की सुविधा चालू कर दी जायेगी. स्थानीय जन प्रतिनिधि के साथ विभाग के वरीय अधिकारी भी शामिल होंगे़

मौके पर विभाग के राज किशोर चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय प्रसाद गुप्ता, राजू सिंह, शंकर पटेल, जीवलाल महतो, अशोक झारखंडी, लक्ष्मण दास, देवनाथ राणा, नारायण पांडेय, रामशंकर ठाकुर, बबलू मंडल, बबलू चौरसिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे़ इधर ग्रामीणों ने कहा कि बिजली की अनियमितता से वे परेशान हैं. ऊमस भरी गरमी में जीना मुहाल हो गया है.

Next Article

Exit mobile version