बिरनी के सुइयाडीह में फैला डायरिया

एक दर्जन से अधिक बीमार, इलाज के लिए पहुंची चिकित्सक की टीम बिरनी. बिरनी प्रखंड की पेशम पंचायत के सुइयाडीह में डायरिया फैल गया है. यहां एक दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गये हैं. सूचना मिलने पर गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राकेश रंजन ने चिकित्सकों की एक टीम गांव में भेजी. टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 8:14 AM
एक दर्जन से अधिक बीमार, इलाज के लिए पहुंची चिकित्सक की टीम
बिरनी. बिरनी प्रखंड की पेशम पंचायत के सुइयाडीह में डायरिया फैल गया है. यहां एक दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गये हैं. सूचना मिलने पर गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राकेश रंजन ने चिकित्सकों की एक टीम गांव में भेजी. टीम में शामिल डॉ अमन कुमार पीड़ितों का इलाज कर रहे हैं.
एक माह पूर्व भी यहां डायरिया फैला था. इधर डाॅ अमन कुमार ने बताया कि सभी मरीजों का इलाज किया गया है. उनकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. कहा कि गांव में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का भी निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version