गलत स्थान पर पार्क बनाने की शिकायत

गिरिडीह : वार्ड पार्षद बाबुल प्रसाद गुप्ता ने गलत स्थान पर पार्क बनाने की शिकायत की है. इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया है. ज्ञापन के माध्यम से श्री गुप्ता ने कहा कि गिरिडीह शहरी क्षेत्र में पार्क बनाने के लिए शिलान्यास किया गया है यह स्थान शहर के बगल में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 7:38 AM
गिरिडीह : वार्ड पार्षद बाबुल प्रसाद गुप्ता ने गलत स्थान पर पार्क बनाने की शिकायत की है. इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया है. ज्ञापन के माध्यम से श्री गुप्ता ने कहा कि गिरिडीह शहरी क्षेत्र में पार्क बनाने के लिए शिलान्यास किया गया है
यह स्थान शहर के बगल में एक सुनसान जगह पर है जो कि उचित नहीं है. इसी तरह चार वर्ष पूर्व गिरिडीह बस स्टैंड के पीछे लाखों रुपये खर्च कर बनाये गये पार्क को आज तक शहरवासियों ने देखा भी नहीं है. उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग इस तरह के स्थान पर पार्क बनाने की स्वीकृति प्रदान कर देती है, लेकिन इसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है.
श्री गुप्ता ने कहा कि मानसरोवर तालाब में सालों भर धार्मिक कार्य के लिए लोग पहुंचते हैं, लेकिन इस तालाब को सौंदर्यीकरण से नहीं जोड़ा गया है. नगर पर्षद इसे कभी भी प्राथमिकता से नहीं लिया. बरमसिया तालाब का भी सौंदर्यीकरण होना चाहिए. उन्होंने सीएम से दोनों तालाबों का सौंदर्यीकरण कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version