नन बैंकिंग ऑफिस सील

गावां : गावां थाना क्षेत्र के पिहरा में चल रही नन बैंकिंग के कार्यालय में गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने छापा मारा. सीओ रवींद्र पांडेय व थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम पिहरा पूर्वी पंचायत स्थित मानपुर आजाद चौक के पास ग्रामीण सेवा को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के कार्यालय पहुंची. टीम जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 8:04 AM
गावां : गावां थाना क्षेत्र के पिहरा में चल रही नन बैंकिंग के कार्यालय में गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने छापा मारा. सीओ रवींद्र पांडेय व थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम पिहरा पूर्वी पंचायत स्थित मानपुर आजाद चौक के पास ग्रामीण सेवा को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के कार्यालय पहुंची.
टीम जब पहुंची तो कार्यालय में ताला बंद था. पदाधिकारियों ने इसे सील कर दिया. स्थानीय लोगों ने पदाधिकारियों को बताया कि पूर्व में इसमे विश्वामित्र परिवार नामक चिट फंड कंपनी का बोर्ड लगा था, जिसे बाद में बदल दिया गया था. बताया कि पिछले दिनों गावां में छापामारी हुई तो इस कार्यालय का बोर्ड हटाकर कार्यालय का संचालन किया जा रहा था. इस अभियान में सीओ व थाना प्रभारी के अलावा सअनि संदीप कुजूर भी थे.
प्रशासन को दें सूचना : सीओ
सीओ रवींद्र पांडेय ने कहा कि चिटफंड कंपनी के कार्यालय के संचालन की सूचना पर कार्रवाई की गयी है. कार्यालय को सील कर दिया गया है. उन्होंने स्थानीय लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों को कहा कि इस प्रकार का कार्यालय के संचालन होने पर सूचित करें.

Next Article

Exit mobile version