हरिनारायण की गाड़ी के धक्के से किशोर की मौत
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के झलकडीहा की घटना आक्रोशित लोगों ने कार में की तोड़फोड़, पुलिस वाहन जब्त की रांची- गिरिडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के झलकडीहा में शुक्रवार की दोपहर को एक वीआइपी वाहन के धक्के से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार एक युवक घायल हो गया. घायल युवक का कहना […]
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के झलकडीहा की घटना
आक्रोशित लोगों ने कार में की तोड़फोड़, पुलिस वाहन जब्त की
रांची- गिरिडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के झलकडीहा में शुक्रवार की दोपहर को एक वीआइपी वाहन के धक्के से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार एक युवक घायल हो गया. घायल युवक का कहना है कि कार में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय सवार थे. जेएच 01 डब्लयू 1625 नंबर की लक्जरी गाड़ी देवघर की ओर जा रही थी. गिरिडीह मुफस्सिल थाना इलाके तिग्गोजोरी निवासी प्रत्यूष मिश्रा व 14 वर्षीय रंजीत राय बाइक पर सवार हो कर देवघर जा रहे थे.
इसी दौरान झलकडीहा गांव के पास कार ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद आसपास के लोग जुटे और कार को रोक कर तोड़फोड़ शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तब कार से पूर्व मंत्री हरिनारायण राय उतरे और घायल बाइक सवारों को इलाज के लिए बेंगाबाद के एक क्लिनिक में ले गये. क्लिनिक से दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
दोनों को एक ऑटो पर लेकर सदर अस्पताल लाया गया, वहीं पूर्व मंत्री एक अन्य वाहन पर सवार होकर गिरिडीह पहुंचे, लेकिन सदर अस्पताल में पूर्व मंत्री नहीं आये. ऑटो को लेकर आये लोग दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चले गये. बाद में चिकित्सक ने घायल 14 वर्षीय रंजीत राय को मृत घोषित कर दिया.